Regional

जमशेदपुर में आनंद मार्ग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 10 यूनिट रक्तदान एवं 20 पौधा दान**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयासों ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर में 1 घंटे का 102वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

 

इस शिविर में लगभग 10 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जो मानव कल्याण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही, शिविर में लगभग 20 पौधे भी दान किए गए।

 

सुनील आनंद ने इस अद्भुत पहल को सराहा और कहा कि जो भी लोग निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं, वे ईश्वर कोटि के मनुष्य होते हैं। यह रक्तदान कार्यक्रम छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निवारण में महत्वपूर्ण योगदान है।

 

इस अद्भुत कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कुमार एवं अन्य सहयोगी व्यक्तियों का योगदान था।

इस अवसर पर ब्लड सेंटर के डॉक्टर एल बी सिंह, प्रतीक संघर्ष के संस्थापक अरिजीत सरकार, शनि देव भक्त मंडली के देबू घोष ने प्रशस्ति पत्र एवं पौधा दान कर सम्मानित किया गया।

Related Posts