Crime

युवक ने नाबालिक लड़की को मोटरसाइकिल से मारा धक्का, दोनों गंभीर रूपसे घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा थाना क्षेत्र के लालजी हाटिंग के मुख्य सड़क पर एक युवक ने नाबालिक लड़की को काफी तेज गति से मोटरसाइकिल से धक्का मार लड़की को घायल करते हुए अपने भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद दोनों को गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया।

यह दुर्घटना मंगलवार शाम 7:00 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय दिपाली हेंब्रम नाबालिक लड़की पिता विशाल हेंब्रम गुवा बाजार से सब्जी खरीद कर अपने घर लालजी हाटिंग जा रही थी। इतने में हिरजीहाटिंग में मां मंगला उषा पर्व की पूजा अर्चना कर नुईया गांव निवासी 19 वर्षीय युवक सुजल नायक पिता कृष्णा नायक वापस अपने घर काफी तेज गति से मोटरसाइकिल से वापस अपने घर नुईया जा रहा था। इतने में लालजी हाटिंग पहुंचने पर गुवा बाजार से सब्जी खरीद लौट रही नाबालिक लड़की दिपाली हेंब्रम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए। इस दुर्घटना में नाबालिक लड़की की कमर पर गंभीर चोट लगी है। वही मोटर साइकिल चालक को शर एवं चेहरा तथा पांव में काफी चोट लगी है साथ ही उसके शर से काफी रक्तस्राव भी बह रहा था।

Related Posts