Regional

करीम सिटी कॉलेज में मतदान प्रतिज्ञा शपथ समारोह: मतदाताओं को जागरूक करने का आयोजन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के कार्यालय जमशेदपुर ने SWEEP के मार्गदर्शन में करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में मतदाता प्रतिज्ञा शपथ समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली, परीक्षा प्रमुख बी एन त्रिपाठी, एनएसएस समन्वय सैयद साजिद परवेज, कॉलेज के अध्यापक, गैर शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे। साथ ही, एनएसएस के स्वयंसेवक और विद्यार्थी भी इस उपलक्ष्य में उपस्थित थे।

इस समारोह का मुख्य उद्देश्य जनमानस को मतदान करने के लिए प्रेरित और जागरूक करना था। डॉ. मोहम्मद रियाज ने कहा, “मतदान हमारा मौलिक अधिकार है, हमें इसे नहीं खोना चाहिए।” उन्होंने इस बार मतदान प्रतिशत को 100% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा।

डॉ. आले अली ने कहा, “मतदान करना और अपनी सरकार को चुनना हर एक नागरिक का फर्ज है।” उन्होंने सभी युवाओं और नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। समारोह के अंतिम पलों में सभी ने शपथ लेकर मतदान देने के लिए प्रेरित किया गया।

Related Posts