“आबकारी विभाग के छापेमारी में चक्रधरपुर में गुड़ासाई नदी किनारे शराब भट्ठी ध्वस्त, 10 हजार किलो महुआ जावा बरामद”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की गुलकेड़ा पंचायत के गुड़ासाई नदी किनारे संचालित अवैध महुआ शराब निर्माण भट्टी को ध्वस्त कर दिया।
इसके साथ ही यहां से भारी मात्रा में देसी महुआ शराब व 10 हजार किलो महुआ जावा भी बरामद किया गया।