हरिहरगंज में मोटरसाइकिल से अवैध रूप से ले जा रहे 103.68 लीटर शराब जब्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पलामू जिला में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में उत्पाद विभाग की ओर से लागातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार की अहले सुबह हरिहरगंज के बरवादोहरी इलाके में अभियान चलाया गया।इस दौरान मोटरसाइकिल में लदा हुआ कुल 103.68 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस अवैध कार्य मेंसंलिप्त विपिन यादव,रुपेश भुइयां, रंजन कुमार भुईयां,अखिलेश भुइयां को जेल भेजा गया वहीं पवन पासवान के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत यह अभियान चलाया जा रहा है।