“जमशेदपुर : बागबेड़ा में एलबीएसएम के छात्र बाजू मार्डी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित झोपड़ी में रहने वाले 18 वर्षीय एलबीएसएम कॉलेज के छात्र बाजू मार्डी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की। उनके परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारकर त्वरित चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। छात्र के आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।