Crime

*जमशेदपुर में अवैध डांस बार का खुलासा, पारुल सिंह ने किया स्टिंग ऑपरेशन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में स्थित रॉयल हिल्स होटल परिसर में एक अवैध बार में बालाओं का डांस करने का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने फिल्मी अंदाज में किया है। उन्होंने इस मामले में स्टिंग ऑपरेशन का आयोजन किया और बार में हिरासत में लिए गए कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में अवैध डांसिंग बार चल रहा है। इसके बाद उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन का आयोजन किया जिसमें वे खुद कस्टमर के रूप में बार में पहुंचे। मौके पर कई युवतियां डांस कर रही थीं, जिनपर कुछ लोग रुपए भी उड़ा रहे थे। स्टिंग के बाद सभी को हिरासत में लिया गया है।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की जाएगी। मौके पर भारी मात्रा में शराब और अवैध हुक्का भी बरामद किया गया है।

युवतियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें रुपयों के लालच में बार में बुलाया गया था, और उनको जो रुपये उड़ाए जा रहे थे, उसका आधा हिस्सा उन्हें दिया जाता था। प्रशासन अब इस मामले की गहरी जांच कर रहा है।

Related Posts