Regional

मेघाहातुबुरु खदान में बनाया मेरा भारत नामक स्मारक

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खान का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना बहुमूल्य योगदान खदान के सेलकर्मियों को देने वाली गृहणियों के सम्मान में मेरा भारत नामक एक स्मारक का उद्घाटन किया गया। मेघाहातुबुरु खदान के सीजीएम आर पी सेलबम व अन्य अधिकारियों के अलावे मेघाहातुबुरु की गृहणियों की उपस्थिति में महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेल्वम द्वारा किया गया । यह अभूतपूर्व पहल पहली बार किसी भी खदान में महिलाओं को उनके अप्रत्यक्ष योगदान व सम्मान हेतु किया गया है. यह कार्य मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण संभव हुआ हैसीजीएम आर पी सेलबम ने कहा कि महिलाएं व गृहणियां भी खान का हिस्सा है ।हम सेलकर्मी भले हीं खदान में कार्य कर उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं ।लेकिन उसके पीछे सबसे ज्यादा परिश्रम व त्याग हमारे घरों की महिलाओं का होता है. गृहणियां हमसे ज्यादा मेहनत कर हमें सभी सुविधाएं प्रदान कर तनाव से दूर रखती है ।हमें इन महिलाओं को प्रतिदिन सम्मान देना चाहिए ।उन्होंने कहा कि इस स्मारक का निर्माण मेघाहातुबुरु खदान के मेकैनिकल एवं सर्विसेस विभाग के कर्मचारियों ने खदान में रखा पुराना स्क्रैप से किया है ।इस दौरान महाप्रबंधक एस के सिंह, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक ए के पटनायक, महाप्रबंधक के बी थापा, महाप्रबंधक भी के सुमन, सहायक महाप्रबंधक सरस साहू आदि दर्जनों मौजूद थे।

Related Posts