मुख्य सड़क पर पहुंचा दंतैल हाथी ने यातायात किया प्रभावित
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सारंडा के घने जंगलों से निकल एक दंतैल हाथी किरीबुरु-हिल्टॉप मुख्य मार्ग पर पहुंच आवागमन को प्रभावित किया ।
इस हाथी के आने की खबर के बाद किरीबुरु एवं ओड़िसा के वन विभाग की टीम सक्रिय होकर हाथी को सुरक्षित जंगल में भगाने की कोशिश किया ।यह हाथी भाग कर किरीबुरु के मुर्गापाडा़ आवासीय क्षेत्रों में पहुंच गया ।जिसे ग्रामीणों की भारी भीड़ ने भगाया ।वन विभाग किरीबुरु की टीम ने बीती रात मुर्गापाड़ा, आरसी सिंह हाटिंग, चर्च हाटिंग में माईकिंग द्वारा लोगों को जब तक हाथी क्षेत्र से चला नहीं जाता है, तब तक जंगल में नहीं जाने की अपील करती नजर आयी ।वन विभाग ने बताया कि यह दंतैल हाथी पहले वाला नहीं है। पहले वाला से यह कम उम्र का और छोटा है । पहले आ रहा दंतैल हाथी ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के दर्जनों घरों को तोड़ घर में रखे अनाज, सब्जियां आदि खाकर सामान को नुकसान पहुंचाया था । उसने मर्चीगड़ा के एक वृद्ध ग्रामीण की हत्या, करमपदा के एक ग्रामीण को दौड़ाया था, जिससे भागने के दौरान हृदयाघात से उसकी मौत हो गई थी।