Crime

*उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने पाकिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:उत्तर प्रदेश के एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ATS को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक ये लोग पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई (ISI) की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। तीनों को भारत-नेपाल सीमा (Sonauli Border) के पास से गिरफ्तार किया गया है।

अल्ताफ मुजफ्फराबाद कैंप से असलहो की ट्रेनिंग लेकर हिजबुल के हैंडलर के संपर्क में काम कर रहा था। हैंडलर ने ही अल्ताफ को नेपाल के रास्ते भारत पहुंचने का निर्देश दिया था। नेपाल के काठमांडू में ISI का हैंडलर मिला जिसने अल्ताफ के साथ सैयद गजनफर को फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाए, जिसकी मदद से तीनों भारत आए।

महराजगंज स्थित भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से मंगलवार की रात को प्रवेश कर रहे तीन संदिग्धों को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था। पूछताछ के बाद तीनों को लखनऊ एटीएस को सौंप दिया गया। लखनऊ एटीएस की टीम तीनों को लेकर अपने साथ रवाना हो गई। इस घटना से सुरक्षा बलों की जानकारी में सुधार होगा और आतंकवाद को रोकने में मदद मिलेगी।

Related Posts