भाजपा दो उम्मीदवारों की सूची घोषित करने के बाद अटकलें तेज। क्या अन्य 4 सीटों पर भाजपा करेगी तालमेल?
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़बिल में गत मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा ओड़िशा की 174 वाली विधानसभा सीट के लिए 112 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के क्रम में क्योंझर जिला के दो विस क्योंझर सदर और आनंदपुर विधानसभा सीट की घोषणा के बाद राजनीति में सक्रिय रहने वालों के बीच अटकलें तेज हो गई है।
उनका मानना है कि क्योंझर जिले की राजनीति को प्रभावित करने वाले चंपुआ के पूर्व विधायक सनातन महाकुड़ के लिए क्योंझर जिले की 4 सीटों पर भाजपा के टिकट का बंटवारा रुक गया है। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहले चरण की सूची में केवल क्योंझर सदर और आनंदपुर सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी किन्तु पार्टी ने घासीपुरा, चंपुआ, तेलकोई और पटना निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किए जाने पर जिला के राजनीतिज्ञों का मानना है कि भाजपा टिकट बटवारें से पहले चंपुआ पूर्व विधायक को पार्टी में शामिल कर अगामी दिनों में टिकट का निर्धारण करेगी।
चंपुआ विस के पूर्व निर्दलीय विधायक सनातन महाकुड़ का क्योंझर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों सहित पड़ोसी मयूरभंज जिले के करंजिया विधानसभा क्षेत्र में काफी दबदबा रहा है और इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में उनका अपना संगठन और वोट बैंक है। वर्ष 2019 के चुनाव में सनातन ने स्वयं चुनाव नहीं लड़ा लेकिन उन्होंने चंपुआ से मीनाक्षी महंतो को बीजद का उम्मीदवार बनाकर समर्थन किया और मीनाक्षी महंतो विजयी हुई थी। 2024 के विस चुनाव में सनातन महाकुड़ स्वयं उम्मीदवार बनने को इच्छुक हैं। बताया जा रहा है कि सनातन भी बीजद से जुड़ना चाहते हैं लेकिन उनके समर्थक इसे अफवाह बता रहे हैं। इसके पीछे मुख्य कारण यह है खनिज सम्पदा से परिपूर्ण चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र से राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व वसूली होती है इसीलिए बीजद किसी और को नामांकित कर अपने नियंत्रण में रखना चाहती है जबकि सनातन महाकूड़ को बीजद उम्मीदवार बनाने और जीतने के बाद, पार्टी को पता है कि बाद में उन्हें नियंत्रण में रखना मुश्किल होगा। इस लिहाज से देखा जाए तो सनातन द्वारा समर्थित प्रत्याशी अगर चंपुआ विस उम्मीदवार होता है तो सारा परिश्रम महाकुद को करना होगा। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सनातन महाकुड़ को सीधे तौर पर बीजद का प्रत्याशी नहीं होना चहिए। ऐसे में सनातन के लिए दूसरा विकल्प भाजपा होगी। भले ही सनातन भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हो लेकिन पार्टी की भी कई शर्तें हैं। विशेष सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, सनातन महाकुड़ चंपुआ, तेलकोई, पटना, और घासीपुरा विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पसंद के उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहते हैं। अगर सनातन भाजपा में शामिल होते हैं तो ऐसी चर्चा है कि पार्टी उनसे चर्चा के बाद क्योंझर जिले की उक्त सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इसीलिए भाजपा ने पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची तो घोषित कर दी है लेकिन चंपुआ, तेलकोई, पटना, घासीपुरा विस सीटों पर किसी भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। वहीं चंपुआ विस सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ मुरली मनोहर शर्मा, बीजद विधायिका मीनाक्षी महंतो, वरिष्ठ बीजद महासचिव कुशो आपट, कांग्रेस के अशोक ठक्कर, टिकट के लिए प्रबल दावेदार हैं।