बिष्टुपुर पुलिस की कार्रवाई: चोरों की गिरफ्तारी में चार आरोपी, पांच मोबाइल और तीन वाहन बरामद”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर की बिष्टुपुर पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में कुल चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों का नामांकन है: मानगो दाईगुटू जिन्हे कृष्णा राणा के नाम से भी जाना जाता है, संजय बाग जिन्हे छोटू के नाम से भी जाना जाता है, रोहित राम जिन्हे लाला के नाम से भी जाना जाता है, और धीरज साहु जिन्हे शिवम के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस ने चोरी के कुल पांच मोबाइल, तीन बाइक, और तीन साइकिल बरामद किए हैं।
सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि गुरुवार दोपहर, बिष्टुपुर सिग्नल के पास स्थित एक बिल्डिंग के गार्ड से मोबाइल की चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कृष्णा राणा और संजय बाग को गिरफ्तार किया। दूसरे मामले में, बाइक चोरी की शिकायत पर पहले रोहित राम को गिरफ्तार किया गया, और पूछताछ के दौरान उसके साथी का नाम भी सामने आया। चोरी की बाइक और साइकिल को निशानदेही पर बरामद किया गया है। दोनों मामलों में चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।”