Crime

चांडिल प्रखंड में रहमतनगर शाहिद बगान में युवक की पत्थर से हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल प्रखंड के रहमतनगर शाहिद बगान में बीते 4 अप्रैल को दिन दहाड़े दिल नवाज नामक एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन छापामारी अभियान में जुट गई। लगभग 48 घण्टे के अंदर-अंदर पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने बताया कि घटना के समय युवक नशे में थे और उनके बीच एक झगड़ा शुरू हो गया, जिसमें आरोपियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। घटना में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, और मृतक का मोबाइल भी अधजले अवस्था में बरामद किया गया है।

उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे विवेकपूर्णता से बर्ताव करें और किसी भी तरह की उग्रता या हिंसा को रोकें।

Related Posts