Crime

चोरी और लूट के मामले में परसुडीह में तीन गिरफ्तार, सामान बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र कीताडीह के एक घर में हुई चोरी और लूट की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के खुसाला करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने बताया कि 2-3 अप्रैल की रात 1 बजे कुछ चोरों ने कीताडीह निवासी हरीश कुमार चौहान के घर चोरी की। चोरों ने चोरी के बाद व्यक्तियों से सामान लूटा, जिसमें स्कूटी और मोबाइल भी शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में राज उर्फ मो तौसिफ, शेख इरशाद उर्फ बल्लू, और फिरोज शामिल हैं। इन चोरों ने एक मोबाइल की चोरी की और रेलवे अस्पताल के पास एक व्यक्ति से उसकी स्कूटी और मोबाइल लूट ली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोबाइल और स्कूटी बरामद कर ली है। इस घटना में एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Posts