अफीम और ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला स्थित सिमरिया अनुमंडल पुलिस ने अफीम और ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर कमलेश कुमार दांगी पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघानी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 2.718 किलो ग्राम अफीम, 65 ग्राम ब्राउन शुगर, 91 हजार 400 रुपए नगद, दो मोटरसाइकिल और एक नापतोल मशीन जब्त किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अफीम लेकर सिमरिया थाना क्षेत्र से सिंघानी जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए टीम गठित की गई। टीम ने सफलतापूर्वक कार्रवाई करते हुए ललकीमाटी के समीप से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की जेब में रखा ब्राउन शुगर तथा तस्कर के निशानदेही पर उसके घर में छुपा कर रखे गए अफीम बरामद कर लिए गए। पुलिस इस मामले में संलिप्त उसके भाई की भी तलाश कर रही है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा पत्थलगड्डा बीडीओ राहुल देव, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, एएसआई अरविंद रविदास और पत्थलगड्डा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।