जमशेदपुर में बाबूडीह के पास स्वर्णरेखा नदी से निकाला गया एक अनजान शव, पुलिस जांच में जुटी”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह लाल भट्टा के पास स्वर्णरेखा नदी से रविवार सुबह एक शव पाया गया। शव की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हाउस से शीत गृह में रखवा दिया है और मृतक की पहचान के लिए जुट गई है। शव में पहने कपड़ों के आधार पर मृतक की उम्र लगभग 35-40 वर्ष बताई जा रही है।