Crime

आशीष मिश्रा गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:देवघर पुलिस ने संगठित अपराधिक गिरोह आशीष मिश्रा गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रखिया थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंधा से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रोशन झा, अभिषेक वर्मा और शुभम कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया है।पुलिस बताया कि संभावना जताई जा रही थी की गिरोह के सदस्य किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।

वहीं सदर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधियों की उम्र मात्र 19 वर्ष है। ये अपराधी लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलने का काम करते थे। फिलहाल पुलिस उनसे गिरोह के अन्य सदस्यों को लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही कुख्यात आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

Related Posts