Crime

लोकसभा चुनाव मद्देनजर पुलिस की कठिन कार्रवाई: अवैध शराब और ब्राउन शुगर के व्यापार में चार अपराधियों की गिरफ्तारी”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोकसभा चुनाव के समय, विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इस कड़ी में अवैध शराब, आग्नेयास्त्र और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रांची एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई की।

इस दौरान ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़ा कुख्यात जुबेर समेत चार अपराधियों की गिरफ्तार हुई। सभी को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट स्थित ऑटो बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। जिनमें मो. जुबेर, रोहित ठाकुर, सुजीत गुप्ता और तरुण कुमार पांडेय शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 11.5 ग्राम ब्राउन शुगर और कई मोबाइल फोन बरामद किये हैं। ये सभी ब्राउन शुगर को अवैध खरीद बिक्री के लिए बिहार से लेकर आ रहे थे। गिरफ्तार लोगों में जुबेर के खिलाफ 16, रोहित के खिलाफ छह और सुजीत के खिलाफ पांच मामले पूर्व से दर्ज हैं। एसएसपी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।”

Related Posts