Crime

नक्सलियों के कोर जोन में जनसम्पर्क अभियान चलाने से परहेज करेंगे पार्टी प्रत्याशी!

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में नक्सलियों ने सिंहभूम संसदीय सीट पर चुनाव बहिष्कार संबंधित फरमान जारी कर दिया है । हालांकि ऐसा फरमान हर चुनाव में इनके द्वारा जारी किया जाता है।लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में जन सम्पर्क अभियान चलाने से दूरी बनाना प्रारम्भ कर दिया है ।

खुफिया अलर्ट भी है कि प्रचार अथवा जनसम्पर्क अभियान के दौरान नक्सली घात लगाकर पार्टी प्रत्याशियों या उनके प्रचार वाहनों पर हमला कर भारी नुकसान पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं ।सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में नक्सलियों का सबसे ज्यादा प्रभाव व गतिविधियां टोंटो, गोईलकेरा, सोनुआ, जेटेया, गुआ, छोटानागरा, मनोहरपुर आदि थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोल्हान एवं सारंडा के सुदूरवर्ती दर्जनों गांव है । नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इन गांवों के स्कूलों में स्थित विभिन्न बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पुलिस-प्रशासन ने मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है ।

ऐसे बूथों के चारों तरफ सीआरपीएफ, कोबरा, झारखण्ड जगुआर, झारखण्ड पुलिस आदि जवानों का कड़ा सुरक्षा घेरा होगा.इस बार के आम चुनाव के दौरान ऐसे क्षेत्रों के ग्रामीण शायद अपने प्रत्याशियों से रु-ब-रु या मिल नहीं सकते हैं ।क्योंकि प्रत्याशी भी स्वंय व कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को देखते हुये नक्सलियों के कोर जोन वाले गांवों में जाने से परहेज करना प्रारम्भ कर दिया है ।प्रत्याशी अब ऐसे गांवों में मौजूद अपने-अपने कार्यकर्ता व समर्थकों के भरोसे हीं वोट प्राप्त करने की कोशिश करेगी ।पूर्व के चुनावों में नक्सलियों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के प्रचार वाहन को जलाने आदि घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं । मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर दो बार नक्सली हमला कर चुके हैं ।दोनों बार वह बाल -बाल बच गये थे लेकिन एक बार नक्सली फुटबॉल मैच के दौरान उनके अंगरक्षकों पर हमला व उनकी हत्या कर हथियार लूट ले गये थे.पुलिस भी सभी प्रत्याशियों को ऐसे क्षेत्रों में हमेशा सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा सकती है. क्योंकि वर्तमान समय में पुलिस-प्रशासन शून्य दुर्घटना के लक्ष्य के साथ शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अपनी पूरी रणनीति बना रही है । इसके लिये कोल्हान व सारंडा के जंगलों में महीनों पूर्व से जवानों की भारी तैनाती कर नक्सलियों के खिलाफ निरंतर आपरेशन चला रही है ।

Related Posts