Crime

सैलून में बाल कटवा रहे जमीन कारोबारी की सिर में गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी….

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखण्ड : लोहरदगा जिले में अपराधियों ने बाल कटवा रहे युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।यह घटना सोमवार की सुबह जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु तोरार गांव में हुई हैं।जहां एक सैलून में बाल कटवा रहे जमीन कारोबारी नरेश साहू उर्फ शिबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

घटना को अंजाम बाइक पर सवार होकर आए तीन की संख्या में अपराधियों ने दिया है।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया।वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।हत्या को लेकर आशंका जताई जा रही हैं कि जमीन विवाद को लेकर नरेश साहू की हत्या की गई हैं।पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुटी है।शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा जा रहा है।वहीं हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी है।

Related Posts