ढुल्लू महतो ने सरयू राय को भेजा कानूनी नोटिस, सरयू ने जवाब में कहा – “रद्दी की टोकरी में फेंकने लायक नहीं है”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उसका नोटिस घटिया दर्जे का है और वह उसे रद्दी की टोकरी में फेंकने लायक समझती है।
उन्होंने बताया कि ये सभी आरोप एक चुनावी चाल हैं और उनके ऊपर के आपराधिक मुकदमों से जनता का ध्यान भटकाने की साजिश है। उन्होंने ढुल्लू महतो को सीधे न्यायालय के दरवाजे का खटखटाने की धमकी देने के लिए कहा और उन्हें मानहानि का मुकदमा करने की चुनौती दी।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर ढुल्लू महतो को उनके आरोपों की जानकारी देनी है तो वह पंपलेट और पोस्टर बनाकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र में लगा देंगी। इसके अलावा, वह ढुल्लू महतो पर उल्लेखित मुकदमों की जानकारी को पोस्टर में शामिल करेंगी। भाजपा के प्रदेश प्रभारी और अन्य नेताओं को भी इस मामले की जानकारी दी गई है।