Regional

बड़ाजामदा ट्रक ओनर एसोसिएशन अयस्क की ढ़ुलाई चौथे दिन भी बंद रही, आन्दोलन जारी टाटा स्टील प्रबंधन के साथ ट्रांसपोर्टेरो की वार्ता विफल,टाटा स्टील प्रबंधन को चार दिनों में करोड़ो का नुकशान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित टाटा स्टील की बराईबुरु स्थित विजय-टू खदान में चल रही 15 वर्ष पुरानी हाईवा एव डम्फरों से अयस्क ढुलाई कार्य बंद करने संबंधित कंपनी के आदेश से नाराज बडा़जामदा माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन अनिश्चित कालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द चौरसिया की अध्यक्षता में ढुलाई कार्य बंद रही ।

टाटा स्टील प्रबंधन के साथ ट्रांसपोर्टेरो की वार्ता की गई जो पूरी तरह से विफल रही। अतः आगे भी .आन्दोलन जारी रहेगी ।टाटा स्टील प्रबंधन को अब चार दिनों में करोड़ो का नुकशान हो चुका है ।


सबों ने स्पष्ट रूप से कह कि विजय-टू खदान प्रबंधन वाहन मालिकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया के साथ सचिव मनोज कुमार साहू, सह सचिव रूपा खान, प्रेम बल्लभ अवस्थी, चितरंजन प्रधान, रामानुज सिंह, होनसा अग्रवाल, बंसत गुप्ता, अनील साहू, अशोक सिन्हा, दिनेश सिंह, अमीत यादव, रूप सिंह, अतुल मिश्रा,मदन प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद सरफराज, हरि उपाध्याय, भगवान चौधरी, विनोद तिवारी, संजय, राजेश कुमार, मिर्जा फिरोज बेग,

देव मुनि पाठक, नीरज राय, देवेंद्र कुमार, रीमू बहादुर, मोहम्मद अकबर, केसु राय, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह,अशोक सिन्हा, अर्जुन यादव, रोहित चौधरी, मनोज गुप्ता, अजमत अली, अरुण जयसवाल, खगेश्वर बेहरा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद नसीम, अशोक महतो, राजू देव, पंकज राय, गौरव दत्ता, मुन्ना मलिक, अभय राय, छोटू गोप, अजय साहू, प्रमोद साहू आदि एसोसिएशन के सदस्य आन्दोलन में शामिल दिखे ।

Related Posts