बड़बिल नपा ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।
न्यूज़ लहर संवाददाता
ओड़िशा :अगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को केन्द्रित करते हुए स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार सुबह बड़बिल नगरपालिका द्वारा नगर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
बड़बिल नपा कार्यकारी अधिकारी विश्वजीत राय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नपा एमई पूर्णचंद्र महंतो, प्रधान लिपिक राजेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता मानस रंजन माझी, सेनिटेशन अधिकारी काली प्रसाद महंतो, अकाउंटेंट हरीश चंद्र स्वाई, वरिष्ठ सहायक गौतम महंतो, कर वसूली कर्मचारी मनोज कुमार महंतो, बीएलओ, स्वच्छ साथी की पूरी टीम, सुपरवाइजर सहित भारी संख्या में नपा कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बड़बिल विकास महल प्रांगण से एक जागरूकता रैली निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुए जनसाधारण को मतदान के महत्व को रेखांकित किया
एवं वेबसाइट के माध्यम से नए मतदाताओं को जुड़ने की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मतदान दिवस मतदान केन्द्र में पहुंच कर भारी संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया।