Crime

चांडिल में 19 वर्षीय युवक की लाश मिली, गला रेतकर हत्या की आशंका*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना क्षेत्र में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात धारदार हथियार से गला रेत कर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की लाश उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर मिली है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सुनसान जगह पर युवक की लाश देखी और तत्काल उसके घर वालों के साथ चांडिल थाना की पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। युवक की पहचान चैनपुर निवासी बुद्धो माझी के 19 वर्षीय पुत्र विनय माझी के रूप में की गई है। मृतक के गले में धारदार हथियार से रेतने के निशान मिले हैं और पुलिस ने लाश के पास एक छोटा चाकू भी बरामद किया है, जिसमें खून के निशान हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया है। चांडिल थाना क्षेत्र में हत्या की वारदातों की बढ़ती संख्या ने क्षेत्र में दशरथ का माहौल कायम किया है।

Related Posts