Crime

जमशेदपुर में अमरनाथ गैंग का शूटर राहुल सिंह मानगो से गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में पुलिस ने अमरनाथ गैंग के शूटर राहुल सिंह को मानगो ईलाके से गिरफ्तार कर लिया है। इस बड़ी सफलता के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता में खुलासा किया। राहुल के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी शामिल हैं।

राहुल ने मानगो थाना क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था, जिससे पुलिस को सूचना मिली और उसे गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और रंगदारी शामिल हैं।

राहुल के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, .315 बोर के 2 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

उसे पुलिस को देखकर भागते हुए दबोचा गया।

Related Posts