पंचमुखी हनुमान मंदिर गुआ में कलश स्थापना कर राम नवमी की पूजा का आवाहन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में पंचमुखी हनुमान मंदिर गुआ में विधिवत तरीके से कलश स्थापना कर राम नवमी की पूजा का आवाहन हुआ गुवा पंचमुखी हनुमान मंदिर गुआ में विधिवत तरीके से कलश स्थापना की पूजा पूर्ण की गयी तथा राम नवमी की पूजा का आवाहन हुआ।
कमिटी के सह सचिव सुदीप दास द्वारा पंचमुखी बजरंगबली की उपासना के साथ कलस स्थापना कर पूजा के लिए संकल्प लिया गया एवं मंदिर के पुजारी बाबुली पंडा द्वारा संकल्प करवाया गया ।
इस अवसर पर कमिटी से सदस्य गौरव दास, चन्दन दास, शिवा दास, साजन तांती, प्रीतम सोनार, साहिल ठठेरा, राज कुमार तांती, समीर पाठक एवं अन्य श्रद्धालू मौजूद थे।
मौके पर पूजा के पश्चात सभी वानरों को फल एवं प्रसाद खिलाया गया तथा हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष में मिस्ठान वितरण कर के सभी कमिटी के सदस्य आपस मे गले मिल कर एक दूसरे को सुभकामना दी।
उक्त अवसर पर जय श्री राम, राम नवमी 2024 की तैयारी जोरो शोरो के करने का भी संकल्प लिया गया ।