Crime

बोकारो जिले में छापेमारी: अवैध कोयला और मशीनों की जब्ती**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:बोकारो में अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता

द्वारा बालीडीह ओपी में मंगलवार रात छापेमारी की गई।

इस छापेमारी में भाड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कोयला और 02 मशीनों को जब्त किया गया।

छापेमारी के दौरान मौके पर अंचलाधिकारी चास दिवाकर दुबे समेत पुलिस के जवान उपस्थित थे।

संबंधित के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts