छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, खदान में बस गिरने से 11 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
छत्तीसगढ़: दिल दहला देने वाली खबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आ रही है, जहां मंगलवार शाम एक बस के मुरम मिट्टी की खदान के गड्ढे में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) हरीश पाटिल ने कहा कि दुर्घटना रात करीब साढ़े आठ बजे कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास हुई, जब एक डिस्टिलरी कंपनी के कर्मचारी काम के बाद घर लौट रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 40 लोगों से भरी बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी मुरम खदान में गिर गई।
मुरम एक प्रकार की मिट्टी है, जिसका उपयोग निर्माण के लिए किया जाता है।