Regional

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सृष्टि चाईबासा तत्पर, अपने जन गीतों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कर रही है जागरूक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में मौका मिला 5 वर्षों के बाद फिर से मौका मिला…., चलो मिलके वोट देंगे हम कर्तव्य निभाने को….. जाओ जी जाओ वोट देकर आओ… आदि गीतों के साथ शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा ने आज स्वीप कोषांग चाईबासा के सहयोग से बंदगांव प्रखंड के अंतर्गत साप्ताहिक बाजार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास प्रकाश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक “मौका मिला” की प्रस्तुति दी।

प्रस्तुत नाटक के माध्यम से सृष्टि चाईबासा के कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों को यह बताने का प्रयास किया कि पर्व त्यौहार हर वर्ष आता है, लेकिन हम भारतीयों का सबसे बडा महापर्व वोट पर्व हम सबको 5 वर्षों के बाद मिलता है।

यह पर्व न हिंदू का है, न मुसलमान का है, न सिख का है, और न ही ईसाई का है, बल्कि यह पर्व हम सभी भारतीय वासियों का है। संविधान से मिली हक के अनुसार हर 18 वर्ष और उसके ऊपर के नागरिकों का फर्ज बनता है कि देश के विकास हेतु एवं सरकार बनाने हेतु अपना-अपना वोट जरूर से जरूर दें।

नाटक में प्रथम यानी पहली बार वोट देने वाले नव युवक युवतियों को उत्साहित करते हुए कहा गया कि अगर आपका वोटर आईडी नहीं बना है तो 15 अप्रैल तक का समय है, अपने-अपने बी एल ओ से संपर्क करें और फॉर्म 6 भरते हुए अपना वोटर आईडी बनाए, वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं। उपस्थित दर्शकों को नाटक के माध्यम से यह भी समझने का प्रयास किया गया कि आप किसी तरह का प्रलोभन में ना आकर, बिल्कुल नशा मुक्त होकर, निर्भीक होकर अपना वोट, अपना मताधिकार का प्रयोग करें।

नाटक के अंत में उपस्थित दर्शकों एवं कलाकारों ने मिलकर शपथ लिया कि हम अपना अपना वोट तो देंगे ही, साथ ही साथ अपने परिवार और समाज के हर एक नागरिक को वोट हेतु प्रेरित करेंगे।

आज के इस कार्यक्रम में अभिनय करने वालों में प्रकाश कुमार गुप्ता, शिवलाल शर्मा, बसंत करवा, पायल मिश्रा, अमन मछुआ, प्रेम छुआ एवं विक्रम राम ने अपनी अपनी भूमिका निभाई। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी बंदगांव, प्रखंड अंतर्गत सभी बीएलओ के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Posts