पहाड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के द्वितीय दिन भी मां ब्रहाचारिनी पूजा आराधना कर गांव घर ग्रामीणों के लिए खुशहाली कामना की गई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा से मनोहरपुर 4 किलोमीटर दुरी पहाड़ घाटी मां वन देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि द्वितीय दिन भी मां वन देवी मंदिर के अध्यक्ष गंगा सिद्धू ने मां ब्रहाचारिणा की अराधना अगरबत्ती और फूलो चढ़कर की गई।
मां ब्रहाचारिणी पूजा पाठ आराधना कर गांव घर ग्रामीणों के लिए सुख शांति का कामना की गई।
तृतीय दिन मां चंद्रा घंटा पूजा के दिन मुख्य अतिथि घाटकुरी रुंगटा माइन्स प्रबंधक धर्मेद्र कुमार रहेंगे ।
16 अप्रैल को खीर का वितरण 17 अप्रैल को घाटी मां वन देवी मंदिर कमिटी के सौजन्य से महाभोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस मैके पर संरक्षक साधु चरण सिद्धू , अध्यक्ष गंगा सिद्धू , सचिव झरनी दास, पुजारी सहयोगी नवी दत्त महापत्रो , विमला बोदरा , मंगल बोयपाई , अजय बोदरा सोमवारी हिस्सा , मंजू चम्पीया, सुदेश लोहार , संकीर्तन बोसा , विभीषण बोसा ,आदि थे