Law / Legal

रामनवमी व चैती छठ को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न घाट का किया निरीक्षण, नागरिक सुविधाओं की बहाली के दिये निर्देश*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में रामनवमी विसर्जन जुलूस के दिन झंडा को ठंडा किये जाने और चैती छठ को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा स्वर्णरेखा व खरकई नदी के घाटों का निरीक्षण किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनंत कुमार समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों ने सोनारी में दोमुहानी छठ घाट, कदमा सती घाट व बिष्टुपुर में बेली बोधन वाला घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों व जुस्को के प्रतिनिधि को

छठ घाटों को दुरुस्त करने, साफ सफाई कार्य, समतलीकरण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य, घाट तक आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, रास्तों की मरम्मत, पीने के पानी की व्यवस्था, डेंजर जोन को चिह्नित कर आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव संबंधित कार्यों की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 

*जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त* ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा उपरांत जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।ऐसे में त्योहार के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न हो जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आये। जिला प्रशासन द्वारा सभी नदी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक नागरिक सुविधा के समुचित इंताजम किये जायेंगे, श्रद्धालुओं से अपील है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए त्योहार मनाए तथा विधि व्यवस्था के सन्धारण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

*वरीय पुलिस अधीक्षक* ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर सभी छठ घाट, सार्वजनिक स्थल व संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। रामनवमी विसर्जन जुलूस या छठ पर्व के दौरान श्रद्धालु ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे कानून का उल्लंघन हो।जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

 

मौके पर डीटीओ, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, एसडीएम धालभूम, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जुस्को के पदाधिकारी, सम्बन्धित डीएसपी, थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts