Regional

दयानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल गुआ में एलएमसी की बैठक सम्पन्न स्कूली विद्यार्थियों के सुविधाओं में विस्तार तथा स्कूल के विकास का खाका खींचा गया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल संबद्ध दयानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल गुआ में अध्ययनरत बच्चों के शिक्षा के विकास को ले सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर की अध्यक्षता एवं झारखण्ड ए जोन जमशेदपुर संभाग क्षेत्रीय रीजनल ऑफिसर्स ओपी मिश्रा की अगुआई मे एलएमसी की बैठक डीएवी गुवा प्राचार्या उषा राय के कार्यालय में सम्पन्न हुई।


सेल के पदाधिकारियों एवं विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यो को पुष्प गुच्छ के साथ प्राचार्या उषा राय ने सम्मानित किया।

बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ किया गया। बैठक में सत्र 2024–25 में स्कूली विद्यार्थियों के सुविधाओं में विस्तार तथा स्कूल के विकास का खाका खींचा गया।प्राचार्या उषा राय
ने कहा डीएवी को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने के लिए सेल गुआ प्रबंधन से पूरी तरह से सहयोग प्राप्त हो रहा है।बच्चों के हित एवं स्कूल के विकाश की चिंता से ओत – प्रोत झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग के असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर श्री ओ.पी.मिश्रा ने कहा कि उच्च शिक्षा बच्चो को देने के डीएवी सदैव अग्रसर रहा है।

डीएवी संस्था सतत प्रयासरत है कि संस्था के अध्ययनरत बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे आने के साथ -साथ भारत देश की मिसाल बने एवं देश का नाम उज्जवल करें ।सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज व देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है । उन्होंने बच्चों के हित में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के तहत बच्चों की बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कंप्यूटर की प्रयोगात्मक लाभ, बच्चों के उपयोगी प्रयोगशाला के वस्तुओं में विस्तार के अलावा अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण पर चर्चा की । स्कूल को पूरी तरह से सुसज्जित किए जाने पर कई विचार रखे गए ।


ज्ञान पिपासु बच्चो को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिए जाने की वार्ता की गई। मौंके पर सेल के पदाधिकारियों में महाप्रबंधक आरके सिन्हा, महाप्रबंधक सीबी कुमार,
उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा, उपमहाप्रबंधक अजय कुमार, उप महाप्रबंधक सुमन कुमार एवं उप महाप्रबंधक मिलन नंदी,महिला समिति अध्यक्षा डा० स्मिता भास्कर के साथ-साथ डीएवी झिंकपानी के प्राचार्य एस के पाठक, डीएवी चिड़िया के प्राचार्य एस के झा एवं डीएवी नोवामुंडी के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुईंया खास तौर से बच्चे मौजूद थे।

Related Posts