Regional

गुवा – मनोहरपुर मार्ग स्थित मां वन देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि  तृतीय दिन  मां चंद्रा घंटा के आराधना की गई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के पहाड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि  तृतीय दिन  मां चंद्रा घंटा के आराधना की गई ।पुजारी नवी दत्त महापात्रा ने  चैत्र नवरात्रि  मां चंद्रघंटा के आराधना कर गुवा से मनोहरपुर और दूर दराज जाने वाले वाहन चालक और भाई चालक विभिन्न भागों के लिए दुर्घटना न होने के लिए मां चंद्रघंटा आराधना कर सुख शांति का कामना की ।मुख्य अथिति  घाटकुरी  रुंगटा माइन्स प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, और राजू महाकुड ने मां दुर्गा पूजा अर्चना कर घर परिवार खुशीहाली रहने के लिए कमान की ।

गुवा से मनोहरपुर जाने वालो मुख्य सड़क के किनारे पहाड़  पत्थर में मां लिखा सफेद से लकीर का निशान है। मां का सच्चाई मन से जो पूजा करते हैं जो मांगते हैं वह पूरा होती है। आगामी 16 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि अष्टमी में गुवा के समाजसेवी चमन बाबू के नेतृत्व में खीर के वितरण किया जाएगा ।


17 अप्रैल को नवमी के दिन  नौ कन्याकमारी  को चुनरी उड़ा कर आशीर्वाद लेंगे ।
मुख्य अतिथि सेल गुवा अयस्क खान के सीजीएम कमल भास्कर एवं गुवा महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर होंगे।

चतुर्थ दिन मां कुष्मांडा पूजा का आराधना की  जाएगी ।इस मौके पर कमेटी के संरक्षक साधु चरण सिद्धू , अध्यक्ष गंगा सिद्धू , सचिव झरनी दास , अंजलि दास, सुदेश लोहार , लाल सोनार , सोनू सोनार , सोमावारी सोया, मंजू चम्पीया, अजय बोदरा , बिमला बोदरा , संकीर्तन बोसा , विभीषण बोसा , मंगल बोयापाई , योगोद्र सिंह ,रेणु सिंह , आदि थे।

Related Posts