Regional

नोवामुंड़ी के जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा कर लोगों को ईद की दी बधाई

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी जामा मस्जिद मे अंजुमन सचिव मोहमद यासीन की अध्यक्षता मे ईद कि नमाज हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराई गई।

अंजुमन मुस्लीमीन कमिटि नोवामुंडी के ईदगाह मे ईद-उल-फित्र कि नमाज जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना हासिम रजा सैफी के द्वारा पढ़ाई गई। जिसमे ईमाम हासिम रजा सैफी ने समस्त आमजनो कि सुख-सम्मती कि दुआ कि दो टुक मे कहा कि यह त्योहार आपस मे भाईचारे का प्रतिक देता है। पुरे रमजान के महिनें रोजे रखकर मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अल्लाह(खुदा)को राजी करते है।

ईस्लामिक ग्रंथ कुरान मे यह जिक्र है कि जिसने रमजान के पाक माह मे रोजे रखकर अमन चैन कि दुआ कि उसकी दुआ अल्लाहपाक कबुल करते है। ईदगाह मे मजिस्टेड एवं पुलिस प्रशासन विधि-व्यवस्था मे प्रतिनियुक्त थे।

नमाज अदा करने सचिव मो.यासीन,नाईफ सचिव मो.शमसाद,मो.फईम,नाईफ सदर ऐस जेड अहमद,अब्दुल अमीन,कुतुबुद्दीन खान,केशीयर तनबीर अखतर, नाईफ केशीयर मो.सब्बीर इनके साथ मो.सबरुल्लाह,मो.कौशर,मो.साबीर,मो.आफताब,मो,फईम,मो.शहबाज,मो.तबरेज,मो.मुनतजीर,मो.समीर,मो.ईमरान,आजाद खान उर्फ जुम्मन आदि उपस्थित थे।

Related Posts