पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगल में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान चांदमारी निवासी 40 वर्षीय रितेश गुप्ता के रुप में की गई है।
शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना के लेकर बताया जा रहा कि गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ से लटका शव देखा।
जिसकी सूचना मुफस्सिल थाने को दी।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।