Crime

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाके को अंजाम देने वाला पकड़ा गया, साजिशकर्ता भी डिटेन*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बेंगलुरु: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक्शन लेते हुए ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आरोपी और एक साजिशकर्ता को पकड़ लिया।

दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया गया। जिन दो आरोपियों को जांच एजेंसी पकड़ा है उनके नाम अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर शाजीब हुसैन है।

मुसाविर हुसैन शाजिब वह आरोपी है जिसने कैफे में IED रखा था

और अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद भागने के पीछे मास्टरमाइंड है।

Related Posts