Crime

बम हमले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी, सरायकेला में सुरक्षा में सुधार की उम्मीद**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया एमटीसी मॉल के पास बीते मंगलवार रात तकरीबन 9:30 बजे हिस्ट्रीशीटर अपराधी उत्तम दास उर्फ बाबू दास और बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर अजय प्रताप सिंह पर हुए बोतल बम हमला मामला में सरायकेला एसपी द्वारा गठित किए गए एसआईटी को सफलता हाथ लगी है।

एसआईटी टीम ने बमबाजी घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मुख्य रूप से मोती बिश्नोई समेत एक अन्य युवक शामिल है। हालांकि सरायकेला जिला पुलिस द्वारा इन अपराधियों के पकड़े जाने के मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आदित्यपुर समेत जिला पुलिस द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर परत दर परत घटना कांड का उद्वेदन किया जाएगा, एस पी द्वारा गठित किए गए एसआईटी टीम द्वारा 48 घंटे के भीतर दो अपराधियों को पकड़ा जाना बड़ी उपलब्धि है।

कार्तिक मुंडा गिरोह से रंजिश के चलते हुई बमबाजी झामुमो में शामिल एवं कई आपराधिक में कांडो में शामिल बाबू दास और कारोबारी अजय प्रताप सिंह पर बमबाजी घटना का कारण कुख्यात कार्तिक मुंडा गिरोह से रंजिश बताई जा रही है,

फिलहाल कुख्यात कार्तिक मुंडा लंबे समय से सरायकेला पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

Related Posts