Regional

पहाड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा पूजा व ध्यान मंत्र की आराधना की गई 

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा से मनोहरपुर जाने वालो 4 किलोमीटर दुरी पहाडी घाटी मां वन देवी मंदिर में  चैत्र नवरात्रि लेकर

शुक्रवार के दिन पुजारी नवी दत्त महापात्र  और अध्यक्ष गंगा सिद्धू ने मां दुर्गा मां कुष्मांडा पूजा के साथ ध्यान मंत्र और आराधना की ।

जिसमें गुवा वासी और गांव के लोगों के लिए सुख शांति खुशहाली के लिए कामना की गई।

इस मौके पर संरक्षक साधु चरण सिद्धू , अध्यक्ष गंगा सिद्धू, सचिव झरनी दास , सुदेश लोहार रोहित सिंह , विभीषण बोसा , सोमावारी

हिस्सा , मंजू चम्पीया , सोंगा सिद्धू , अजय बोदरा , विमला बोदरा , आश दास , योशोद बोयपाई , मंगल बोयापाई , आदि थे ।

Related Posts