बिजली की तार की चपेट में आने से भैंस की हुई मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत दुईया गाँव में करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया की गांव के पास से 11 केवी बिजली लाईन गुजरा है।
इसी दौरान एक बिजली खंभा पास करंट प्रवाहित बिजली तार टूटकर गिरा हुआ था।
इसके सम्पर्क में आने से उक्त भैंस की मौत हो गई। करंट इतना तेज था की भैंस का शरीर जल गया है।
यह घटना आज अहले सुबह की बताई जा रही है। इस घटना से लोगों में भारी रोष है। उक्त मसले को ले गांगदा पंचायत मुखिया राजू सांडिल ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।