Law / Legal

बिष्टुपुर में डायग्नल रोड पर लाठी चार्ज, सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा – “बेकसूरों पर बरसाई गई लाठियां,जे एन एसी के अधिकारी और लाठी चार्ज करने वालों पर मुकदमा दर्ज” 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिष्टुपुर डायग्नल रोड पर हुए अतिक्रमण हटाने के दौरान कारोबारी पर होने वाले लाठी चार्ज की हर तरफ निंदा की जा रही है। सांसद विद्युत वरण महतो ने भी इस घटना की निंदा की और कार्रवाई की मांग की। वहीं सुनील सोंथालिया ने बिष्टुपुर थाने में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की और सिटी मैनेजर रवि भारती समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

निहत्थे व्यापारियों की पिटाई मामले में भाजपा नेता विकास सिंह के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने गंभीरता से लिया है।वे बिष्टुपुर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से कारोबारी पर लाठी चार्ज करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इस मामले में एसएसपी किशोर कौशल और डीसी अनन्य मित्तल से भी फोन पर बात की और दोनों अधिकारियों से पूरे मामले की जांच करने व लाठी चार्ज का आदेश देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की।

व्यापारी का कहना है कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई और फिर लाठीचार्ज किया गया।

साथ ही, सोनारी की आशियाना गार्डन के रहने वाले कारोबारी सुनील सोंथालिया ने बिष्टुपुर थाने में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की और सिटी मैनेजर रवि भारती समेत अन्य के खिलाफ लाठी, डंडा और लोहे की राड से मारपीट करने, दुकान के कैश बॉक्स से 35 हजार रुपए निकाल लेने की शिकायत दर्ज कराई है।

Related Posts