Education

इसी महीने जारी होगा जैक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : जैक बोर्ड (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इसी महीने के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना है।रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट http://jac.jharhand.gov.in या http://jacresults.com पर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार सबसे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दूसरे चरण में इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा।बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक ली गई थीं।

 

JAC 10th, 12th Result 2024: रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट http://jac.jharhand.gov.in या http://jacresults.com पर जाना होगा।

स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक को क्लिक करना होगा।

स्‍टेप 3: अब अपनी क्‍लास के रिजल्‍ट पर क्लिक करना होगा।

स्‍टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा।

स्‍टेप 5: मार्कशीट स्‍क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें।

पिछले साल कैसा रहा था जेएसी 10वीं-12वीं का रिजल्ट

 

बता दें कि पिछले साल झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 03 अप्रैल तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 05 अप्रैल तक हुई थी, जबकि रिजल्ट 23 मई (12वीं आर्ट्स और कॉमर्स को छोड़कर) को जारी किया गया था।10वीं क्लास में 95.38 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 12वीं साइंस में 81.45 प्रतिशत, आर्ट्स में 95.97% और 88.60% छात्र पास हुए थे।

Related Posts