जमशेदपुर: नशे के खिलाफ छापेमारी, बिरसानगर थाना में 250 ग्राम गांजा बरामद**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर 2 में शुक्रवार रात धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने नशे के खिलाफ छापेमारी की।
एसडीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर बैधनाथ दास के घर छापेमारी की, हालांकि टीम को देख बैधनाथ मौके से फरार हो गया।
टीम ने जब घर को तलाशी ली तो घर से 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में बिरसानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एसडीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि घर से गांजा बेचा जा रहा है जिसके आधार पर छापेमारी की गई है।