Regional

पहाड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर नवरात्रि पांचमी दिन मां स्कंदमाता पूजा व  आरती  की गई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा से मनोहरपुर 4 किलिमिटर दुरी  पर पहाड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर में पंचमी दिन मां स्कंदमाता पूजा आराधना की गई ।


पंडित नागेद्र् पाठक पुजारी नवी दत्त महापात्रा, अध्यक्ष गंगा सिद्धू ने मां स्कंदमाता पूजा में आरती और  केला का  फल चढ़ाया गया। जिसमें घर परिवार के लिए सुख शांति के लिए कामना की गई।

17 अप्रैल को नवमी के दिन गुवा के संगीतकारों की टीम द्वारा माता का भजन और भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । कलाकारों में संतोष बोहरो एवं बिनोद कुमार व अन्य कलाकारों की टीम रहेगी।


इस मौके पर  पहाड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर के संरक्षक संरक्षक साधु चरण सिद्धू , अध्यक्ष गंगा सिद्धू ,  सचिव झरनी दास , सुदेश लोहार , रोहित सिंह , अनिल बिहारी , विजय साहू , संकीर्तन बोसा , विभीषण बोसा , मंगल बोयापाई , मंजू चामीया, सोमावारी , विमला बोदरा , अजय बोदरा अन्य उपस्थित थे।

Related Posts