पूर्वी सिंहभूम ने लोगों को आगाह किया, चांडिल डैम से छठ पर्व के लिए पानी छोड़ा जाएगा, रहे सतर्क
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने लोगों को सचेत करते आगाह किया है कि आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर, छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए, चांडिल डैम से 14 अप्रैल को सुबह 09 बजे पानी छोड़ा जाएगा।
पानी के तेज बहाव के कारण, स्वर्णरेखा और खरकई नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और नदी के किनारे न जाएं।
साथ ही, मावेशियों से भी नदी के प्रभावित क्षेत्रों में खुले इलाकों में न जाने की अपील की गई है। कार्यपालक अभियंता, स्वर्णरेखा बांध
प्रमंडल-२, चांडिल ने बताया कि छठ पर्व में श्रद्धालुओं को अर्घ्य के लिए 700 क्यूसेक (घन मीटर प्रति सेकंड) अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।