Regional

सारंडा में एक अनोखा वृद्धाश्रम ” अपना घर “

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के अति दुर्गम क्षेत्र सारंडा में समाजसेवी संतोष पंडा के द्वारा जंगल के विभिन्न गांव के 14 वृद्धा की बेटा बनकर सेवा कर रहे हैं श्री पंडा
कुमडी,धरनादीरी,कलिता,किरीबुरू मैं अलग-अलग 14 ऐसा वृद्धा है जिनका इस संसार में कोई भी परिवार का देखरेख करने वाला नहीं है l वह असहाय निराश्रित जीवन यापन कर रहे थे l

अलग-अलग गांव वालों से खबर मिलते ही पिछले 4 साल से भोजन एवं स्वास्थ्य की मदद पहुंचा रहे हैं श्री पंडा l श्री पंडा का कहना है बुद्धा अवस्था में अपना जमीन अपना घर जैसा भी हो कोई भी उससे छोड़कर किसी भी हालत में दूर जाना नहीं चाहता ‌।

इसीलिए कोई वृद्धा अगर अकेले रहते हैं उन्हें जितना दुख और कष्ट होता है मेरा मानना है अगर उनके जमीन और घर से उनको अलग करके वृद्धाश्रम में रखने से उन्हें ज्यादा कष्ट होती है l केवल पेट की भूख मिटाने के लिए वह अपने घर और जमीन को छोड़कर वृद्धाश्रम जाते हैं।

इसलिए हम सभी सारंडा की 14 वृद्धा जो अकेले असहाय रहते थे उनका बेटा बनकर उनको हर महीने की राशन जैसे कि चावल दाल आलू प्याज लहसुन नमक हल्दी चूड़ा गुड़ चीनी चाय पत्ती साबुन बिस्कुट आदि खाद्य पदार्थ कुछ सज्जनों से मदद मांग कर हर महीने जंगल में जाकर उनके घरों में पहुंचाने के साथ-साथ समय-समय पर उनके तबीयत खराब होने पर डॉ के पास ले जाकर इलाज कराने का कार्य भी करने का हर संभव प्रयास करते रहते हैं
उनको अपना घर में ही रह कर सभी सुविधाएं पहुंचाने की प्रयास करते रहता हूं इसलिए वृद्धाश्रम नहीं वृद्धावस्था में सभी वृद्धा को अपना घर चाहिए।

Related Posts