Crime

अवैध-सम्बंध में तलवार से काटकर एक व्यक्ति की हत्या,एसपी के निर्देश पर तीन थाना की पुलिस ने की घेराबंदी,आरोपी को ढाई घंटे के अंदर किया गिरफ्तार…

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड : गिरिडीह जिले में रविवार को करीब साढ़े तीज बजे बिरनी थाना (भरकट्टा ओपी) अंतर्गत द्वारपहरी के भीमलाल मंडल ने द्वारपहरी निवासी शंभू साव की तलवार से मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा तुरन्त एक्शन में आ गए।उनके निर्देश पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए ढाई घण्टे में अंदर आरोपी को दबोच लिया है।आरोपी युवक भीम लाल मंडल को भागने के क्रम में पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार कर ली है।पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे अवैध संबंध होने की बात सामने आई है।बताया जाता है कि आरोपी की पत्नी से मृतक का सम्बंध था।इसी पर विवाद चल रहा था।आज मृतक आरोपी के घर पहुँचे और कुछ बातों पर बहस होने लगा।उसके बाद आरोपी ने तलवार निकालकर सिर पर मार दिया।जिससे शम्भू की मौके पर मौत हो गई।

एसपी के निर्देश पर तीन थाना की पुलिस ने घेराबंदी की

जानकारी के अनुसार,हत्या की घटना की जानकारी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा को दी।एसपी को जैसे ही हत्या होने की जानकारी मिली उन्होंने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन थाना प्रभारी को लगा दिए।तीनों थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर करीब 30 किलोमीटर दूर आरोपी को दबोच लिया है।आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Posts