*जमशेदपुर में बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर समारोह आयोजित*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:*पूर्वी सिंहभूम जिला में जमशेदपुर माइनॉरिटी एडवोकेट कमिटी ने बिष्टुपुर रामदास भट्टा में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर समारोह का आयोजन किया। समारोह में भारत रत्न अम्बेडकर जी की तस्वीर को फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह का अध्यक्षता अधिवक्ता हामिद राजा खान ने की और संचालन अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने किया। समारोह में उपस्थित थे सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता मो अरशद अंसारी, गुलरेज अंसारी, बेहज़ाद आसिफ, मो शकील, शकील अहमद, एस एम अख्तर, मो अख्तर अंसारी, मो सज्जाद, मो इम्तेयाज़, उमेद इम्तेयाज़, मो इरफ़ान आदि मौजूद थे।
समारोह के दौरान अधिवक्ता जाहिद इक़बाल ने संविधान रचयिता बाबा साहेब अम्बेडकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा रचित भारत के संविधान की महत्ता को बताते हुए कहा कि भारत का संविधान पूरे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है।
इसके माध्यम से देश के पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित एवं अल्पसंख्यकों को न्याय मिला है और आज वो समाज के प्रथम पंक्ति में खड़े हैं। उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए समाज को साथ लेने की भी अपील की।
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन को मो कमरुद्दीन ने प्रस्तुत किया।