Regional

सेल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में डा भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनी दलित व अधिकार विहिन वर्ग के उत्थान हेतु डा अम्बेडकर ने बेहतर कार्य किया -सीजीएम कमलेश राय

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सेवा स्तम्भ एवं सेल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में डा भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयन्ती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई । इस दौरान मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक सुदीप दास, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, प्रवीण कुमार, आलोक वर्मा, मुखिया पार्वती किरो व अन्य ने डा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।


मुख्य अतिथि सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि डा अम्बेडकर ने हीं सभी वर्ग के लोगों को वोट देने का अधिकार दिलाया ।उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिये अत्यंत जरूरी है ।


सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि दलित व अधिकार विहिन वर्ग के उत्थान हेतु डा अम्बेडकर ने बेहतर कार्य किया ।कमजोर वर्गों को उपर उठाने में बेहतर कार्य किये एवं संविधान में विशेष नीति बनाये ।

हमें देश व समाज को आगे बढा़ने हेतु जात-पात, भेदभाव को खत्म करना होगा । महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम ने कहा कि आजादी के पहले एवं आज का भारत में काफी बदलाव हुआ है ।इस दौरान महाप्रबंधक सुदीप दास, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, प्रवीण कुमार, आलोक वर्मा, मुखिया पार्वती किडो़, जयपाल हस्सा पूर्ति, बीरबल गुडि़या, सोनाराम गोप, पूर्णचन्द्र करुवा, अफताब आलम, सूरज सिंह, सुनील पासवान, संजय तिग्गा, युधिष्ठिर हजाम, एस होरो, वीर सिंह मुंडा, सुरेश पान, उजेश्वर राय, मतवा दास, राजेन्द्र सिन्द्रिया आदि मौजूद थे।

Related Posts