Crime

वसुंधरा स्टेट के ठीक सामने गोली मारकर ट्रक ड्राइवर की हत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के उलीडीह क्षेत्र वसुंधरा स्टेट के ठीक सामने गोली मारकर ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।मृतक की पहचान सनी यादव की रुप में की गई है।वह बारीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सनी यादव ने एच 33 स्थित एक गैराज में अपना वाहन का मरम्मत कार्य करा रहा था।उस दौरान दो हत्यारे आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भाजपा नेता विकास सिंह ने पहुंचे। उन्होंने ने पुलिस अधीक्षक को भी मामले की जानकारी दी।

वहीं मारे गए चालक के शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

इधर, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। हत्यारे को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जा रहा है।

Related Posts