योग नगर गुवा में 33 वॉ मां बसंती दुर्गा पूजा की तैयारी भव्य एवं आकर्षक ढंग से जारी माँ दुर्गा की भक्ति में ही शक्ति है -अरुण कुमार श्रीवास्तव
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित योग नगर गुवा में मां बसंती दुर्गा पूजा की तैयारी भव्य एवं आकर्षक ढंग से जारी है । योग नगर मे आयोजित दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है ।
32 वर्षों से लगातार गुवा के योग नगर में विधिवत पूजा आयोजित होती रही है ।इस 33 वें वर्ष मे विशेष तौर से पूजा आयोजन के साथ-साथ माता के जागरण का भी आयोजन किया गया है । संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि माँ दुर्गा की भक्ति में ही शक्ति है।
चैत्र नवरात्रि का भी विशेष महत्व माना गया है। भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक व्रत रख सबको माता का आशीर्वाद प्राप्त करनी चाहिए ।संरक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज से 32 वर्ष पूर्व गुवा में कहीं भी माँ बसंती पूजा का आयोजन नहीं होता था ।
कुछ स्थानीय लोगों ने गुवा के विवेक नगर बंगाली धौड़ा में मां बसंती की दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी ।लेकिन आगे चलकर वह अभी बंद हो गया था।तत्पश्चात लोगों की मांग एवं जनकल्याण की भावना से 32 वर्ष पूर्व गुवा के एक नगर में योग नगर में बाँसती मां दुर्गा की पूजा के आयोजन की नींव रखी गई थी।
पूजा कमेटी अध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं जिला पार्षद देवकी कुमारी के साथ-साथ सचिव विनोद कुमार के साथ-साथ सक्रिय कार्यकर्ता आशुतोष शास्त्री के द्वारा निरंतर पूजा की तैयारी जारी है ।